दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बीते बुधवार को बेमेतरा नगर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का प्रथम आयोजन श्री राम मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बेमेतरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा उपस्थित रहे l सभी ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और परिसर में साफ-सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से पूरे देश में स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप दिया है। आज उनका जन्मदिवस हम सभी के लिए सेवा और संकल्प का दिन है। स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। हमें अपने घर, मोहल्ले और नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी। स्वच्छता में सहभागिता ही सच्चे अर्थों में प्रधानमंत्री मोदी जी को हमारी ओर से जन्मदिवस का उपहार है।”इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 02 अक्टूबर तक नगर में विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा हर्षवर्धन तिवारी शहर मण्डल अध्यक्ष युगल देवांगन पूर्व शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू देवांगन भाजपा नेत्री निशा चौबे पार्षद पंचू साहू विकाश तम्बोली गौरव साहू लक्की साहू आकिब मलकानी नीतू कोठारी रोशन दत्ता सिमरन ताम्रकार विजय सुखवानी ललिता साहू धर्मेंद्र साहू डॉ विनय साहू संदीप यादव ममता साहू सावित्री रजक प्रेमलता नेमा गुप्ता ओमेश्वरी साहू जीतेन्द्र मात्रे डॉ नरेश साहू नारद साहू दीनानाथ साहू आशीष साहू ओमकार साहू भानूराम साहू नगर पालिका के समस्त पार्षदगण एवं भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।