दैनिक मूक पत्रिका रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय में दो विभागों की बैठक लेंगे और भाजयुमो के युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में वित्त, वाणिज्य कर और पंजीयन विभाग की बैठक लेंगे. वहीं दोपहर 2 बजे आवास और पर्यावरण विभाग की बैठक में शामिल होंगे. वहीं शाम 4:30 से 5:30 बजे से अग्रसेन धाम में भाजयुमो के मॉक पार्लियामेंट युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे.
भाजयुमो का एक दिवसीय युवा संसद
भारतीय जनता युवा मोर्चा 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल की स्मृति में एक दिवसीय युवा संसद का आयोजन करने जा रही है. यह कार्यक्रम आज रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेशभर के युवा भाग लेंगे. विशेष रूप से राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को इस युवा संसद में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, समापन सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
बीटेक की सीटों का आवंटन आज
छत्तीसगढ़ की तकनीकी संस्थाओं में बी.टेक. प्रवेश के लिए प्रथम चरण की सीटों का आवंटन आज शाम 4 बजे होगा. प्रवेश 3 से 6 जुलाई तक किया जाएगा. द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 8 से 11 जुलाई, मेरिट लिस्ट 13 जुलाई को जारी होगी. आपत्ति 14 जुलाई तक ली जाएगी, सीट आवंटन 16 जुलाई को और प्रवेश 17 से 20 जुलाई तक होगा. तृतीय चरण की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी. प्रवेश के लिए संस्था में मूल दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य होगा. हर चरण में अलग पंजीयन जरूरी है. पूर्व चरण में प्रवेश लेने पर नया विकल्प चुनने से पहले पूर्व प्रवेश निरस्त करना होगा. रविवार और शासकीय अवकाश के दिन भी सुविधा केंद्र खुले रहेंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
मंगल प्रवेश
साध्वी हंसकीर्तिश्री एवं साध्वी मंडल का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश, जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में. प्रातः 8:30 बजे मंगल प्रवेश यात्रा सदर बाजार जैन मंदिर से श्रीजिनकुशल सूरी दादाबाड़ी एम.जी. रोड तक. प्रवेश यात्रा के पश्चात् दादाबाड़ी में जिन मंदिर दर्शन, धर्मसभा व स्वामी वात्सल्य.
प्रोग्राम ‘पचास झकास’
सुहिणी सोच संस्था द्वारा 50 प्लस उम्र वालों के लिए प्रोग्राम ‘पचास झकास’ का आयोजन, वृंदावन हॉल सिविल लाइन में शाम 5 से बजे से.
निःशुल्क कोचिंग
शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिन्दी माध्यम स्कूल के 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की एवं 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए अकाउंट्स की निःशुल्क कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में.
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम, आज निकलेगी कलश यात्रा
ढीमरपारा, शिव विहार कॉलोनी, बोरियाखुर्द में भगवान श्रीराम जानकी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 2 से 3 जुलाई तक दो दिवसीय रूप में किया जा रहा है. आयोजकों महेंद्र विश्वकर्मा और तुलसराम तारक ने बताया कि 2 जुलाई को सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, 3 जुलाई को सुबह 10 बजे मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई जाएगी.