दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंत्रालय में दो विभागों की बैठक लेंगे और भाजयुमो के युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में वित्त, वाणिज्य कर और पंजीयन विभाग की बैठक लेंगे. वहीं दोपहर 2 बजे आवास और पर्यावरण विभाग की बैठक में शामिल होंगे. वहीं शाम 4:30 से 5:30 बजे से अग्रसेन धाम में भाजयुमो के मॉक पार्लियामेंट युवा संसद कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे.
यह भी पढ़े
भारतीय जनता युवा मोर्चा 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल की स्मृति में एक दिवसीय युवा संसद का आयोजन करने जा रही है. यह कार्यक्रम आज रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेशभर के युवा भाग लेंगे. विशेष रूप से राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को इस युवा संसद में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, समापन सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.