स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. ये गंदा काम कोई और नहीं बल्कि स्कूल का संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू करता था, अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ये पूरा मामला रायपुर जिले के तिल्दा के समीपस्थ ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल का है. तिल्दा इंस्पेक्टर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने को बताया कि स्कूल के महिला वॉशरूम में एक चालू हालत में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला है. शिक्षिकाओं ने तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचकर प्रधानपाठक पर इस घृणित कृत्य का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज जब पूछताछ की तो उसने इस करतूत की स्वीकारोक्ति की है.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा. शिक्षिकाओं ने मोबाइल उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी. शिक्षिकाओं ने तुरंत इस गंभीर मामले की जानकारी अपने पतियों और स्कूल के अन्य स्टाफ को दी.

साइबर सेल को भेजा मामला

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और प्रधान पाठक के मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले. अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे सायबर सेल को भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था. उसने बताया कि वह पिछले लगभग दो महीने से यह हरकत कर रहा है.

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *