दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। राजेश सोनवानी, दिलीप पात्रे और रितेश श्रीवास पर आरोप है कि उन्होंने अपात्र लोगों के बैंक खातों का उपयोग करते हुए 6.70 लाख रुपये का गबन किया। विकास विस्तार अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।