गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने दिए निर्देश
दैनिक मूक पत्रिक मनुराज मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्राथमिक शाला महामायापारा लोरमी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में विभिन्न क्लासरूम, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं और विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की स्थिति का जायजा लिया और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं पोषणयुक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत कर पुस्तक वितरण और गणवेश प्राप्त होने की जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक बच्चे को समय पर पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने बच्चों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को बच्चों को मोबाइल से यथासंभव दूरी बनाने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने और मेहनत कर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को सोशल मीडिया, नशे से दूर रहने और मेहनत कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने प्रेरित किया।
निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
कलेक्टर एवं एसपी ने स्कूल निरीक्षण के पश्चात मानस मंच लोरमी, मेला ग्राउंड नर्मदा कुंड, अटल परिसर एवं निर्माणाधीन सीएसपी कार्यालय मजगांव लोरमी, वार्ड नम्बर 01 और 02 में निर्माणाधीन नाली का निरीक्षण किया और सभी निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।