दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 8 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट जुट गई है. कुछ समय पहले ही ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) का इमोशनल ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं, अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक्टर को बधाई दी है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अनुपम खेर (Anupam Kher) को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है. एक्टर ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘ऑल द बेस्ट अनुपम…मेरी दुआएं और शुभकामनाएं’ और साथ में रेड हार्ट इमोजी भी जोड़ा है.
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) से अनुपम खेर (Anupam Kher) कई साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस फिल्म में एक रिटायर्ड कर्नल की एक्टिंग भी किया है. वो फिल्म में तन्वी के दादा का रोल में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा इस फिल्म में पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी और करण टैकर भी नजर आने वाले हैं.
बता दें कि ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने इस फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है. फिल्म की कहानी एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी के बारे में है, जो अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा करने के लिए आर्मी में भर्ती होना चाहती है, लेकिन ऑटिस्टिक होने के कारण उसके लिए ये सफर आसान नहीं होता और उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.