दैनिक मूक पत्रिका नई दिल्ली। काजोल की पौराणिक हॉरर फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के 6 दिन बाद भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस कर रही है। दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है। ‘मां’ ने अच्छी शुरुआत के बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई की लेकिन वीकडेज में इसके कलेक्शन का ग्राफ नीचे आ गया है। चलिए यहां जानते हैं ‘मां’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मां’ ने रिलीज के छठे दिन कितना किया कलेक्शन?
विशाल फुरिया निर्देशित ‘मां’ में काजोल ने लीड रोल प्ले किया है। एक्ट्रेस की पिछली रिलीज सलाम वेंकी बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी लेकिन ‘मां’ ने टिकट खिड़की पर धमाल मचाया हुआ है। यहां तक कि आमिर खान की सितारे जमीन पर के आगे भी ये दमदार परफॉर्म कर रही है। दरअसल एक मां की अपनी बेटी को राक्षसी ताकतों से बचाने की जिद्द दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसी के साथ ये फिल्म खूब कमाई भी कर रही है लेकिन नॉन हॉलीडे में इसके कारोबार में भी गिरावट देखी जा रही है।
इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मां’ ने रिलीज के पहले दिन 4।65 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 6 करोड़ और तीसरे दिन 7 करोड़ रही। चौथे दिन ‘मां’ ने 2.5 करोड़ बटोरे और पांचवें दिन का कलेक्शन 3 करोड़ रहा।
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मां’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
इसी के साथ ‘मां’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 24.90 करोड़ रुपये हो गई है।
25 करोड़ से इंचभर दूर है ‘मां’
‘मां’ की कमाई में रिलीज के 6ठे दिन यानी पहले बुधवार को बेशक गिरावट देखी जा रही है। लेकिन ये 25 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर है। गुरुवार को फिल्म से मील का पत्थर पार कर जाएगी और इसी के साथ ये फिल्म काजोल के तीन दशक से लंबे करियर की सबसे सक्सेसफुल सोलो फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी।
बता दें की मां से पहले काजोल की पिछली सोलो फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी (2022) केवल 1.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई, जबकि हेलीकॉप्टर एला (2018) ने सिर्फ़ 4.13 करोड़ रुपये कमाए थे। माँ अब काजोल की पहली फ़िल्म बन गई है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं और जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के मामले में दोहरे अंकों का आंकड़ा पार किया है।
‘मां’ की मेट्रो…इन डिनो और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से होगी कड़ी टक्कर
अब ‘मां’ की आगे की राह और भी कठिन हो सकती है, क्योंकि इस शुक्रवार को दो बड़ी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं: अनुराग बसु की मच अवेटेड रोमांटिक एंथोलॉजी मेट्रो…इन डिनो और स्कारलेट जोहानसन स्टारर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का हिंदी डब वर्जन बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। फिर भी, अगर मौजूदा रफ़्तार बनी रही, तो आने वाले दिनों में मां के घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।
