दैनिक मूक पत्रिका /बीजापुर – केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई ऐतिहासिक कटौती से आम लोगों को सीधी राहत मिलेगी और व्यापार व उद्योग को नई गति मिलेगी। भाजपा अटल सदन कार्यालय बीजापुर में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि नवरात्रि से लागू होने वाले ये प्रावधान देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
दैनिक जरूरत की वस्तुएं होंगी सस्ती
विधायक ने बताया कि पहले जीएसटी में चार स्लैब थे, जिन्हें घटाकर अब दो कर दिया गया है। हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, मक्खन, पनीर, सिलाई मशीन व पुर्जे, ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर कर 18 और 12 प्रतिशत से घटाकर अब 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, थर्मामीटर और पेंसिल, नोटबुक, मानचित्र जैसी शैक्षणिक सामग्री पर भी टैक्स कम किया गया है।
एमएसएमई को सबसे ज्यादा लाभ
टेकाम ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि 2017 में 66.5 लाख जीएसटी करदाता थे, जो 2025 में बढ़कर 1.51 करोड़ हो गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसटी संग्रह 22.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा है, जो चार साल में लगभग दोगुना है।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को राहत
विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों पर 40 प्रतिशत कर रखा गया है, जबकि बीड़ी को 18 प्रतिशत स्लैब में ही रखा गया है। इससे तेंदूपत्ता संग्राहकों को फायदा होगा।
छत्तीसगढ़ को मिला 6200 करोड़ का प्रोत्साहन
उन्होंने आगे बताया कि उत्कृष्ट आर्थिक प्रबंधन और सुधारों के लिए छत्तीसगढ़ को 6200 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व की सराहना की।
प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार और जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे।