मुख्यालय से सटे गांव में सड़क सुविधा बदहाल

दैनिक मूक पत्रिका/ बीजापुर – ज़िला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत संतोषपुर की मुख्य सड़क की बदहाली को लेकर जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन सौंपा।नीना ने कहा कि सरकार विकास के दावे तो कर रही है, लेकिन मुख्यालय के इतने नज़दीक बसे गांव के लोगों को अब भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रखा गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती है जब एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती और मरीज़ों को भारी दिक़्क़त उठानी पड़ती है। ग्रामीण रोज़मर्रा की ज़रूरी सामान लेने दुपहिया वाहनों से ज़िला मुख्यालय आते-जाते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण उनका सफ़र बेहद कठिन हो जाता है।उन्होंने बताया कि महज़ 8 किलोमीटर की इस सड़क पर लगभग 12 छोटे पुल और पुलियों का निर्माण ज़रूरी है। सड़क सुधरने से सिर्फ़ संतोषपुर ही नहीं बल्कि कोरसापारा, कोयाईटपाल, तुमनार, पेदाकोडेपाल और नैमेड पंचायत के लोग भी लाभान्वित होंगे।
ज्ञापन सौंपते समय पूर्व सरपंच मनीष लेकाम, पूर्व जनपद सदस्य दिलीप कोरसा, कमलू लेकाम, मुन्ना कलमू, कुमारू कोरसा, बर्मानन्द कुड़मूल, मनोज समतुल, रमेश कुड़मूल, मनीष अवलम, अनिल कोरसा, सुशील यादव, विनेश कुड़ियम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *