दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मीडियेशन एण्ड काउन्सिलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी (एमसीपीसी) नई दिल्ली के मार्गदर्शन में व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा “मीडिएशन फॉर द नेशन” अभियान के संबंध में जिले के न्यायाधीशगण, मध्यस्थता अधिकारी/अधिवक्तागण, पुलिस अधीक्षक और समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली गई। उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” यह अभियान 01 जुलाई 2025 से 07 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाना हैं, जिसमें तालुका न्यायालय, जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय स्तर पर लंबित मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकृत किये जाने हेतु 90 दिवसीय समय सीमा निर्धारित किया गया हैं। साथ ही तत्संबंध में एसओपी प्राप्त हुआ हैं, जिसका पालन किये जाने के संबंध में चर्चा की गई। मध्यस्थता अधिकारी को अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया। समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि मध्यस्थता अभियान के तहत पक्षकारों को निर्धारित समय सीमा मे नोटिस तामिली करें। साथ ही एसओपी में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार “मीडिएशन फॉर द नेशन” अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु ग्राम कोटवारों के सहयोग से जानकारी प्रदान करने के संबंध में चर्चा किया गया। अध्यक्ष द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि 3 वर्ष तक की सजा वाले अपराध में संलिप्त पाये गया किशोर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करनी है। उनके विरूद्ध पृथक से ईश्तगासा प्रस्तुत किया गया है, अतः समस्त थाना प्रभारी किशोर से संबंधित प्रावधानों का कड़ाई से पालन करे। उक्त बैठक में समस्त न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक, मध्यस्थता अधिकारी, एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed