प्रकरण में अब तक 06 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की पता तलास जारी
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते 07 जून 2025 को प्रार्थी बलराम टंडन उम्र 38 वर्ष, निवासी झांकी, थाना नवागढ, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका घर व बाडी से लगा हुआ रमेश कुर्रे का मकान और खेत है। 05 जून 2025 को रमेश कुर्रे के खेत से लगा हुआ अपने खेत के मिट्टी को ट्रेक्टर रपोटनी से अपने लडके व अन्य के साथ निकालकर अपने मेड में चढा रहे थे उसी समय रमेश कुर्रे एवं अनके परिवार के अन्य लोग अपने-अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर आये और कहा मिट्टी को मेड में चढाने नहीं देगें मिट्टी मेरे खेत में गिर रहा है मेड को मेरे तरफ बढा रहे हो कहकर विवाद करने लगा तो, वह काम बंद करके ट्रेक्टर को खेत से भेज दिया। उसके बाद उक्त व्यक्तियों के द्वारा खेत में गिरे हुए मिट्टी को अभी तुरंत उठाओं कहकर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया। कि आज 07 जून 2025 के सुबह 09:30 बजे वह अपने लडके एवं घर परिवार के लोगो के साथ उक्त मेड में पूर्व से लगे हुए जाली तार को खिचकर पोल में बांध रहे थे उसी समय रमेश कुर्रे एवं अन्य उनके घर परिवार के लोग अपने खेत में लकडी काट रहे थे जो वह लोग उनके पास आये और कहने लगे की हमारे जो खेत में मिट्टी गिराये हो उसको उठाओं उसके बाद अपने जाली तार को बांधते रहना कहने पर, वह कहा कि पानी गिरने के बाद मिट्टी को उठाकर मेड में रख दुंगा कहने पर रमेश कुर्रे एवं अन्य उनके घर परिवार के लोग प्रार्थी बलराम टंडन एवं उनके घर परिवार के लोगो को सभी मिलकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व डण्डा राड से हत्या करने के नियत से हम लोगो के उपर प्राणघातक हमला कर मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाया हैं कि रिपोर्ट पर धारा 296, 351(3),115(2), 190,191(2), 191(3),109 (1) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद के साथ थाना स्टाफ को विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान पूर्व में 03 आरोपी 1. प्रतिपाल कुर्रे उम्र 28 वर्ष,2. बिरेन्द्र कुमार कुर्रे उम्र 32 वर्ष एवं 01 अन्य सभी निवासी झांकी, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा को दिनांक 08.06.2025 को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं, घटना के बाद से ही फरार आरोपी 1. रमेश कुमार कुर्रे पिता विष्णु प्रसाद कुर्रे उम्र 49 वर्ष, 2. भीमराव कुर्रे पिता रमेश कुर्रे उम्र 20 वर्ष, 3. भागवत प्रसाद कुर्रे पिता विष्णु प्रसाद कुर्रे उम्र 39 वर्ष, सभी निवासी झांकी, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा को बीते गुरुवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया हैं। प्रकरण में फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद, सउनि तुलसी राम बिझेकर, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, ओम प्रकाश मनहरे, आरक्षक रविकांत चंद्रवंशी, राहुल दुबे, भुपेन्द्र चंद्रवंशी, सुरेश साहू एवं अन्य स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।