दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर। जिले के आवापल्ली में शराब दुकान को लेकर कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम मंड़ावी ने आंदोलन की चेतावनी दी इस पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि शराब बेचकर पार्टी कार्यालय बनाने वाले किस नियत से शराब दुकान के विराेध में प्रदर्शन करेंगे।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में फूलचंद गागड़ा ने कहा कि विष्णुदेव सरकार की पहली प्राथमिकता आदिवासी, शिक्षा और रोजगार है, विपक्ष स्कूल बंद किये जाने का राग अलाप रही है, परंतु सरकार ने कम दर्ज स्कूलों को मर्ज कर व्यवस्था सुदृढ़ किया है। शराब दुकान के विराेध पर उन्हाेने कहा वे आखिर किस नियत से आंदोलन करेंगे,जो लोग शराब बेचकर कांग्रेस पार्टी का कार्यालय बनाए हैं जिनके शीर्ष नेता शराब घोटाले में जेल गए हैं।
भूपेश बघेल की सरकार ऑनलाइन घर-घर शराब बेची वे आज शराब पर बात कर रहे हैं। कांग्रेस की कथनी सिर्फ सस्ती और दिखावे की राजनीति से प्रेरित है। फूलचंद गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक विक्रम मंड़ावी जब सरकार में रहे तब तक आदिवासी एवं आदिवासी युवा याद नही आया, न ही रोजगार। कांग्रेस आज रोजगार पर भ्रमित कर रहे हैं इनकी सरकार में पीएससी जैसे परीक्षाओं में पैसे वाले पास होते थे। वहीं भाजपा की सुशासन की सरकार में हर एक आदिवासी युवा अपनी मेहनत से पास होगा। भाजपा की सरकार आज शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा और साफ जल इन मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर देकर कार्य कर रही है यही सुशासन की सरकार है।
