दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर। जिले में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित 11 पोटाकेबिन में फर्जी भुगतान का मामले में परियोजना अधिकारी पुरषोत्तम चन्द्राकर काे निलंबित कर दिया है। इन्होंने ही बिना बिल देखे तीन फर्मो काे 42 लाख से ज्यादा की रकम सीधे उनके खाते से डाल दी गई। जांच के अनुसार सामग्र शिक्षा के 11 पोटाकेबिन पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जांच किया गया था, जिसमें इन 11 पोटाकेबिन में भोपालपट्टनम अनुभाग 5 पोटाकेबिन और बीजापुर अनुभाग के 6 पोटाकेबिन में कुल 42 लाख 78 हजार 475 शासकीय राशि का फर्जी भुगतान तीन फर्मो पर किया गया।
मामले में भोपालपट्टनम, बीजापुर के 11 पोटाकेबिनो में अनुभाग के एसडीएम की जांच में फर्जी भुगतान के प्रमाण मिलने पर बीजापुर कलेक्टर ने 11 पोटाकेबिनो में 42 लाख 78 हजार 475 शासकीय राशि की फर्जी भुगतान के मामले में उनके खिलाफ थाना स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गये हैं। संयुक्त संचालक बस्तर शिक्षा विभाग ने जिला बीजापुर के पत्र क्रमांक/581/कलेक्टर/शिकायत/2025 बीजापुर 08/07/2025 में उल्लेख अनुसार शासकीय राशि के दुरुपयोग एवं अनियमितता में संलिप्तता छ.ग.सिविल सेवा (आचरण)नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम(1) (2) (3) के तहत तत्काल प्रभाव से सहायक जिला परियोजना अधिकारी पुरषोत्तम चन्द्राकर को निलंबित कर दिया गया है।
