दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर। नगर निगम द्वारा शनिवार को निगम कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यालय के अंदर व आस-पास सफाई किया गया। नारे लगाकर संकल्प लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को चिन्हित स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। वहीं रविवार को किसी एक वार्ड में जाकर वार्ड में फैली गंदगी को साफ किया जाएगा। निगम कार्यालय के पिछले हिस्से को अब पार्किंग स्थल के लिए उपयोग किये जाने की योजना बनाई गई है। गाैरतलब है कि सप्ताह में एक दिन शनिवार को नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान कुछ समय से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर निगम कार्यालय के अंदर सफाई अभियान चलाया गया।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा स्वच्छता का अर्थ है, हमारे आस-पास के वातावरण को साफ रखना । यह केवल शारीरिक सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे आस-पास के पर्यावरण को भी साफ रखना स्वच्छता का एक हिस्सा है । एक स्वस्थ और विकसित समाज के निर्माण में स्वच्छता का बहुत बड़ा योगदान होता है। हम अपने आस-पास फैली गंदगी को स्वच्छ रखें तो बहुत सी गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है, गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है। यदि हम स्वयं को और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखे तो हम गंभीर बीमारियो से बच सकते हैं।
नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने कहा कि स्वच्छता से व्यक्तित्व में निखार आता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। स्वच्छता केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि हम अपने घर, स्कूल, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ बनाए रखें। हम अपने घरों का गीला व सूखा कचरा अलग अलग दें यह भी हमारा कर्तव्य है।
सफाई अभियान में एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, संग्राम सिंह राणा, कलावती कसेर, पार्षद खगेन्द्र, पारुल बोथरा, पूनम सिन्हा, आशा साहू, साहू, उर्मिला यादव, गायत्री बघेल, झरना महंती, रामनरेश पांडे, विधुशेखर झा, एचवाय कुकड़े, धीरज कश्यप, रितेश सिन्हा, सुलोचना, नवीन बोथरा, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित नगर निगम का स्टॉफ मौजूद रहा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *