128% सिंगल सुपर फास्फेट एसएसपी वितरण, यूरिया, डीएपी, एमओपी और अन्य उर्वरकों का भी संतुलित स्टॉक एवं वितरण


दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा। खरीफ सीजन 2025 में बेमेतरा जिले की सेवा सहकारी समिति सेमरिया ने उर्वरक भंडारण और वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। समिति द्वारा वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष उर्वरकों का अधिक मात्रा में भंडारण एवं वितरण कर किसानों को लाभान्वित किया गया है। गत वर्ष जहां यूरिया का 413.55 मीट्रिक टन वितरण किया गया था, वहीं इस वर्ष अब तक 298.89 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण हो चुका है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 75% है। इसी प्रकार, सिंगल सुपर फास्फेट में तो रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में जहां 80 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण हुआ था, वहीं इस वर्ष 102.40 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा रहा है, जो कि 128% है।
डीएपी की बात करें तो इस वर्ष 55 मीट्रिक टन का वितरण किया गया है। एमओपी का भी वितरण संतुलित रूप से किया गया है – पिछले वर्ष 55.10 मीट्रिक टन वितरण हुआ था और इस वर्ष भी 55.10 मीट्रिक टन का ही भंडारण किया गया है। इसके अतिरिक्त उर्वरक 20:20:0:13 का वितरण भी इस वर्ष बढ़ाया गया है। वर्ष 2024 में जहां 75 मीट्रिक टन का वितरण हुआ था, वहीं वर्ष 2025 में अब तक 139.95 मीट्रिक टन का भंडारण हो चुका है और उसका वितरण प्रगति पर है। सेवा सहकारी समिति सेमरिया में इस वर्ष 1257 पुराने सदस्यों के साथ 39 नए सदस्यों को जोड़ा गया है। किसानों के एग्री-स्टैक पंजीयन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 90% पंजीयन पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही केसीसी केसीसी धारक किसानों को खाद वितरण भी 90% तक किया जा चुका है। साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि सभी केसीसी धारक किसानों का बीमा भी किया जा चुका है, जिससे प्राकृतिक आपदा या अन्य संकट की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सके। सेमरिया सेवा सहकारी समिति की यह प्रगति न केवल किसानों को समय पर आवश्यक उर्वरक उपलब्ध कराने में सफल रही है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जिला प्रशासन व कृषि विभाग की योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से कार्य कर रही हैं।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed