दैनिक मूक पत्रिका कांकेर। जिले में भानुप्रतापपुर के ग्राम शहाकट्टा में किसान कल्याण सिंह उसेंडी काे अपने खेत जाने के दौरान आज बुधवार काे रास्ते में एक वन्य प्राणी भालू ने हमला कर दिया। आस-पास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर भालू को भगाया। जिसके उपरांत घायल कल्याण सिंह को पहले भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कांकेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वन विभाग की टीम घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले जंगल या खेत नही जाने की सलाह दी है।
वन विभाग की टीम क्षेत्र में भालू की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इस घटना के बाद गांव और आस-पास के क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी वन्यजीवों की आवाजाही देखी गई है। वन विभाग पीड़ित को वन्यजीव हमला मुआवजा योजना के तहत सहायता दे सकता है। इसके लिए मौके का निरीक्षण और अस्पताल की चिकित्सा रिपोर्ट जरूरी होगी।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed