छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में 30 अप्रैल को 2813 जारी प्राचार्य के पदोन्नत आदेश की सुनवाई 16 जुलाई को बिलासपुर उच्च न्यायालय के सिंगल बेंच में हुई याचिका कर्ता नारायण प्रकाश तिवारी की ओर से अधिवक्ता हमीदा सिद्दीकी ने पैरवी करते हुए एक सप्ताह का समय की मांग पर केस अगली सुनवाई 23 जुलाई तक के लिए टल गया।जबकि शासन की ओर से पैरवी कर रहे अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत ठाकुर ने न्यायालय को बताया कि यह मामला पिछले दिनों उच्चन्यालय के डबल बेंच में दिए गए फैसले से कवर्ड है।किंतु सिंगल बेंच द्वारा डबल बेंच के फैसले के आधार मानकर याचिका को निराकृत करने की बजाय पेशी की तारीख बढ़ाते जा रहा है।याचिका में 29 मई को स्थगन होने के कारण 2813 पदोन्नति प्राचार्य की पद स्थापना नहीं हो पा रही है शासन न्यायालय से स्थगन हटाने की मांग किया किंतु न्यायालय ने नहीं माना।उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता 30 जून को सेवा निवृत हो चुका है तथा प्राचार्य पदोन्नति में नाम नहीं होते हुए भी स्कूल शिक्षा विभाग की पदोन्नति को रोक रखा है विगत् दस वर्षों से पदोन्नति नहीं होने के कारण शिक्षकों में शासन के प्रति आक्रोश है।सिंगल बेंच की कार्यवाही को देखते पदोन्नति प्राप्त करने वाले व्याख्याता एवं प्रधान पाठक मायूस हो चुके है उन्हें लगता है कि बिलासपुर उच्च न्यायालय में डबल बेंच से ज्यादा पावरफुल सिंगल बेंच है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *