दैनिक मूक पत्रिका रायपुर । पंडरिया विधायक भावना बोहरा को कल विधानसभा में ‘उत्कृष्ट विधायक’ के सम्मान से नवाजा गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें यह सम्मान दिया. कांग्रेस से विधायक लखेश्वर बघेल को भी उत्कृष्ट विधायक’ के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी जनसेवा, सदन में सक्रिय भागीदारी और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

भाजपा विधायक भावना बोहरा ने उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित होने पर कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे सम्मानित किया गया है। मैं अपने राज्य, क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनके विश्वास के कारण मैं आज इस मंदिर, विधानसभा के सदन तक पहुंच पाई हूं। मैं हमारे विधानसभा के अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और सभी लोग जो इस चयन समिति में थे उनका धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने नए विधायकों की मेहनत को देखा और हमें आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह सम्मान उनकी प्रतिभा, कर्मठता और समर्पण का प्रमाण है, जो निश्चित रूप से अन्य जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

कार्यक्रम में लोकगायिका मैथिली ठाकुर जी की मधुर एवं भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुति ने संध्या को अविस्मरणीय बना दिया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप जी, मंत्रीगण, विधायकगण, संसदगण एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

जनसेवा ही भावना’का संदेश देने वाली विधायक भावना बोहरा ने ऐलान किया कि वे अमरकंटक से भोरमदेव तक छह घण्टे की पदयात्रा करने जा रही हैं। इस दौरान उनके साथ शिवभक्त कांवड़िए और क्षेत्र की जनता साथ होगी। जानते चलें कि विधायक भावना बोहरा कई सालों से अमरकंटक में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भंडारा का आयोजन करती आई हैं। वे खुद भी शिव भक्त हैं इसलिए इस बार उन्होंने कांवड़िया बनकर पदयात्रा करने का फैसला किया है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed