एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने ‘‘अर्पण’’ एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को उनके मालिको को किया गया सुपुर्द

गुम हुए 90 मोबाइल किए गए परिजनों के सुपुर्द

अपने मोबाइल वापस प्राप्त कर परिजनों के चेहरे पर लौट आई खुशी

• 1350000/- ( तेरह लाख पचास हजार रूपये ) कीमत के 90 मोबाइल बरामद कर किए गए मोबाइल धारकों के सुपुर्द*


दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा –
जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में गुम हुए मोबाईलों को ‘‘अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास’’ अभियान के तहत, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा पु से) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, साइबर नोडल एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खोए हुए मोबाइलों की पतासाजी एवं बरामदगी हेतु CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं गुम मोबाईल का विश्लेषण कर कार्रवाई की गई।

इस अभियान के अंतर्गत CEIR पोर्टल के 60 मोबाईल एवं गुम मोबाईल रिपोर्ट के 30 मोबाईल इस प्रकार कुल 90 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से रिकवर किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1350000/- अक्षरी ( तेरह लाख पचास हजार रूपये ) आंकी गई है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों को सत्यापन उपरांत विधिवत रूप से संबंधित प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया।

मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी। प्रार्थियों ने प्रसन्नता और संतोष के साथ अपने मोबाईल प्राप्त किए और बेमेतरा पुलिस के इस प्रयास का सराहना की। बेमेतरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आम नागरिकों में भरोसा और विश्वास और मजबूत हुआ है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल या CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर दर्ज करें, जिससे मोबाइल पता साजी कर जल्द से जल्द रिकवर किया जा सके।

मोबाईल स्वामियों ने बताया कि मोबाईल गुम होने के बाद अपने मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ दिए थे, ऐसे में अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाईल को पाकर वे काफी खुश है, उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, मोबाईल स्वामियों द्वारा गुम हुए मोबाईल को पुनः पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मोबाइल वितरण के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

उक्त अभियान कार्यवाही मोबाईल बरामदगी में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. रविन्द्र तिवारी, प्र.आर. मोहित चेलक, लोकेश सिंह, आर. विनोद सिंह, आर. पीला राम साहू, आर. जयकिशन साहू, आर. नुरेश वर्मा, मोती जायसवाल, आर. संजय पाटिल, आर. रेखन साहू की सराहनीय भुमिका रही है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed