अंजोर विज़न 2047 कार्यक्रम में की प्रभावशाली भागीदारी


दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/ देवकर – छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक दस्तावेज़ “अंजोर विज़न 2047” राजधानी नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में विमोचित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, एवं अन्य कैबिनेट मंत्रियों समेत देशभर के नीति निर्धारक, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विशेषज्ञ मौजूद रहे।

इस गरिमामयी आयोजन में बेमेतरा ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कार्यक्रम उपरांत प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से भेंट कर उन्हें इस महत्वाकांक्षी दस्तावेज़ के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने इस ऐतिहासिक दस्तावेज़ की सराहना करते हुए कहा “अंजोर विज़न 2047 केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण और समावेशी विकास की आधारशिला है। इसमें ग्रामीण अंचलों, महिला सशक्तिकरण, युवाओं की भागीदारी और सामाजिक न्याय की मजबूत झलक देखने को मिलती है।”

कार्यक्रम में बेमेतरा के साथ ही रायपुर ज़िला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि जिलापंचायत अध्यक्ष संजय पांडेय भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 का उद्देश्य राज्य को वर्ष 2047 तक एक विकसित, समावेशी, नवाचारशील और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला-युवा विकास, तकनीकी नवाचार और आधारभूत ढांचे जैसे प्रमुख विषयों पर विशेष फोकस किया गया है।

श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी की यह उपस्थिति यह दर्शाती है कि बेमेतरा जैसे ज़िलों से भी नेतृत्व अब राज्य के भविष्य की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed