मतदाता सूची के त्रुटिरहित निर्माण हेतु बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया गहन प्रशिक्षण, पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 10 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक जनपद पंचायत बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ के सभाकक्षों में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के BLO एवं सुपरवाइजरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना था। आयोग द्वारा BLO की क्षमता संवर्धन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। प्रत्येक विधानसभा में 50-50 बिएलओ के बैच में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों को उनकी नियुक्ति, कार्य, दायित्व, एवं उनसे अपेक्षित व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में भारतीय संविधान और निर्वाचन संबंधी कानूनी प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया, जिसमे मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रियाएं, फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने हेतु), फॉर्म-7 (नाम हटाने हेतु), एवं फॉर्म-8 (संशोधन हेतु) भरने का अभ्यास, घर-घर सर्वेक्षण के दौरान अपेक्षित शिष्टाचार और भूमिका निर्वहन पर केंद्रित रोलप्ले व केस स्टडी, फॉर्म प्रबंधन की तकनीकी जानकारी और फार्म सत्यापन की प्रक्रिया आदि शामिल |
*इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा ने जनपद पंचायत बेमेतरा में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था, भागीदारी, व प्रशिक्षण सामग्री की गुणवत्ता की सराहना की तथा अधिकारियों से फील्ड में ईमानदारी व सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए । प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आईडी कार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया गया है कि आगामी समय में मतदाता सूची अधिक प्रमाणिक, अद्यतन और समावेशी बने, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हर योग्य नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।