” हर गांव तक पहुंचे विकास, यही है हमारा संकल्प” — सांसद महेश कश्यप

दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर – बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप ने शुक्रवार को नगरनार ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 76.68 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा, धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों के विकास और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में ठोस पहल की गई है।

सीसी सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत

ग्राम गरावंड खुर्द में सीसी सड़क और माता गुड़ी, खम्हारगांव में सीसी सड़क एवं बूढ़ादेव गुड़ी, माड़पाल में माता गुड़ी और सीसी सड़क का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा मारकेल, शिवनागुड़ा और आंजरगुड़ा में चार सीसी सड़कों का कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे इन गांवों के संपर्क मार्ग और मजबूत होंगे।

नगरनार में राम मंदिर के समीप सीसी सड़क का भूमिपूजन कर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा का लाभ प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा — हमारा उद्देश्य है कि बुनियादी सुविधाएं प्रत्येक नागरिक और हर गांव तक पहुंचे। सड़क, बिजली, पानी और धार्मिक स्थलों के विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और सामाजिक समरसता भी सुदृढ़ होगी।उन्होंने यह भी कहा कि वे सरकार की योजनाओं को नीति से व्यवहार तक पहुँचाने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं और विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताया आभार

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंद मोहन मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, जिला पंचायत सदस्य बिंदु साहू, जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सेठिया, महामंत्री राजेश शर्मा, नगरनार मंडल उपाध्यक्ष सीमांचल दास, मोहन सेठिया, लक्षित्री धरत, सवीता साहनी, संपत कश्यप, दयाराम बघेल, सरपंच महादेव बघेल, सोनामनी गोयल, राजेश पटेल, संगीता कश्यप, शंकर गोयल, लखमू नाग, ममता ध्रुव, धनसिंह यादव, लैखन गोयल, ईश्वर कश्यप, कलावती नाग, जलकुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने कहा कि सांसद कश्यप की पहल से अब गांवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है और लंबे समय से लंबित आवश्यकताएं पूरी हो रही हैं।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *