दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – 15वीं वाहिनी भारत रक्षित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीआरपीएफ), धनोरा कैम्प परिसर में शुक्रवार को एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ मातृत्व के सम्मान को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के रूप में संपन्न हुआ।इस अभियान का आयोजन उप पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज बस्तर प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं 15वीं वाहिनी के सेनानी मयंक गुर्जर (भापुसे) के नेतृत्व में किया गया।जिसमे विशेष अतिथि के रूप में डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा, दुर्ग राजनाला, डीएफओ आर. रामाकृष्णा वाय, उपनिदेशक,आईटीआर संदीप बलगा, सीईओ जिला पंचायत हेमन्त रमेश नंदनवार सम्मिलित हुऐ।इन सभी अधिकारियों के साथ-साथ वाहिनी के अधिकारी एवं जवानों ने परिसर में पौधे रोपे और प्रत्येक पौधा अपनी माँ को समर्पित किया।


इस कार्यक्रम के माध्यम से केवल वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि समाज में मातृत्व के प्रति आदरभाव, नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति उत्तरदायित्व का संदेश दिया गया। उपस्थित सभी लोगों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *