{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

दैनिक मूक पत्रिका/आशीष पदमवार जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला कार्यालय में सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए आम लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। वाहन चालकों को नियमों का पालन करने, लाइसेंस बनवाने और सुरक्षित ड्राइविंग हेतु प्रेरित किया जाए। सांसद ने बीते एक वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा कर स्थायी समाधान निकालने की दिशा में काम करने की बात कही।

बैठक में कलेक्टर संबित मिश्रा, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना, जिला परिवहन अधिकारी के.एल. महौर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान, यातायात संकेतक लगाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित करने तथा स्कूली बच्चों को यातायात शिक्षा देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

प्रशासन के समन्वित प्रयास और जनता की सहभागिता से ही सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *