पशुपालकों पर होगी सख्त कार्रवाई- राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा

दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर – नगर पालिका निगम जगदलपुर द्वारा शहर की सड़कों पर आवारा छोड़ी गई गौ माताओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजने की कार्रवाई शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है। इस अभियान के तहत अब तक 12 गौ माताओं को सुरक्षित रूप से कांजी हाउस ले जाया गया है। नगर पालिका निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे के दिशा निर्देश पर आवारा मवेशियों को पड़कर कांजी हाउस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा नगर निगम महापौर संजय पांडे के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है महापौर ने गौ माता की सेवा और सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाया है। कांजी हाउस शुरू करने में महापौर का विशेष योगदान रहा है। महापौर के निर्देश पर कांजी हाउस मे व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। पेयजल की व्यवस्था, भूसे की व्यवस्था व पैरे के व्यवस्था की गई है।
कांजी हाउस का मुख्य उद्देश्य पशु और मानव दोनों की सुरक्षा है।सड़कों पर पशुओं को छोड़ा जाना न केवल यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि यह पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है। यह देखा गया है कि कुछ पशुपालकों द्वारा जानबूझकर अपने पशुओं को खुले में छोड़ दिया जाता है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।


नगर निगम ने चेतावनी दी है कि ऐसे लापरवाह पशुपालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना, पशु जब्ती तथा कानूनी कार्यवाही शामिल हो सकती है।
नगर निगम ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने पशुओं को खुला न छोड़ें तथा पशु कल्याण की भावना से प्रेरित होकर नगर की स्वच्छता एवं सुरक्षा में सहयोग करे।
गौ माताओ को पकड़ने में प्रभारी राकेश झलके, सुशील कर्मा, गोलू एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *