कलेक्टर संबित मिश्रा ने युवाओं को किया प्रेरित, साझा किए अनुभव

दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले में शिक्षा स्वास्थ्य कुपोषण सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं को गांवों तक प्रचार प्रसार करने वाले बीजादूतीर वालेंटियर्स के साथ कलेक्टर संबित मिश्रा ने काॅफी के साथ गतिविधियों के अनुभवों को साझा किया और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

इंद्रावती सभा कक्ष में आयोजित काफी विथ कलेक्टर में जिले भर से आए बीजादूतीर वालेंटियर से मुलाकात कर उन्हें काफी पिलाया और जिले में शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली ।
इस अवसर पर बारी बारी से वालेंटियर्स ने अपने अपने गांव की समस्याओं को बताया तथा शासन की योजनाएं से लोगों को लाभान्वित करने की जानकारी दी।
वालेंटियर्स ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, कमजोर बच्चों को एनआरसी सेंटर भेजने, मलेरिया से बचाव, आंगनवाड़ी और स्कूल में सभी बच्चो को भेजने के अलावा जहां जरूरत है वहां पढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है ।
वालेंटियर के कार्यों की सराहना कर कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि जिले की विषम परिस्थिति में जितना हम सहयोग दे सकते हैं वह प्रशंसनीय है।
इस समय आपको हमारे एक बड़े अभियान “वेंडे स्कूल दायकाल” यानी स्कूल फिर चले हम अभियान का हिस्सा बनकर सभी बच्चो को स्कूल तक लाने और शिक्षा से जोड़ने की मुहिम में सहयोगी बनना है। कलेक्टर की अपील पर सभी बीजादूतीर ने कहा “यस सर” तैयार हैं हम स्कूल फिर चले अभियान को सफल बनाने के लिए।
कलेक्टर ने सभी बीजादूतीर का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यही कर्तव्य बोध हमारे देश को सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *