दैनिक मूक पत्रिका सुरजपुर/सलका – संकुलस्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025-26 के अंतर्गत संकुल केन्द्र कसकेला विकासखंड भैयाथान में प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य योगेन्द्र प्रताप सिंह देव थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदयाल यादव पूर्व बीईओ ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही सभी अतिथियों द्वारा शाला परिसर में “एक पेड़ मां के नाम “अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।अतिथियों के स्वागत उपरांत नवप्रवेशित कक्षा पहली, छठवीं तथा नवमी के विद्यार्थियों का तिलक पुष्प से स्वागत किया गया तथा उन्हें पाठयपुस्तक वितरित किया गया।अतिथियों ने सभी बच्चों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। मुख्य अतिथि योगेन्द्र सिंह देव ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश की नीव हैं,इनकी अच्छी शिक्षा से देश को सजग और संस्कारवान नागरिक प्राप्त होता है,छोटे छोटे प्रयासों से बड़ी उपलब्धियां हासिल हो जाती हैं,अब्राहम लिंकन और एपीजे अब्दुल कलाम जैसे लोगों ने अत्यंत गरीबी और अभावों में होने के बावजूद अपने लगन से विश्व में अपनी बेहतरीन पहचान बनाई।उन्होंने कम संसाधनों में भी विश्व को मिसाल पेश की फिर आज तो बहुत से संसाधन उपलब्ध हैं।लगन से हर चुनौती का सामना आसान हो जाता है।पूर्व बीईओ यादव ने बताया कि वे स्वयं कम संसाधनों में पढ़कर मेधावी विद्यार्थी बन गए।कार्यक्रम को पूर्व उपसरपंच रामनरेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि अयोध्या प्रताप सिंह ,सेवानिवृत शिक्षक अमरसाय ,एसएमडीसी के रामनरेश यादव तथा प्रधान पाठक परमेश्वर जायसवाल ने संबोधित किया।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के उपरांत सभी माननीय अतिथियों की संकुल के समस्त स्टाफ के साथ सौजन्य बैठक की गई जिसमे संकुल परिवार के समस्त कर्मचारियों का परिचय कराया गया तथा विद्यालयीन गतिविधियों की समीक्षा की गई।मुख्य अतिथि ने सभी का मनोबल और ऊंचा करते हुए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया। शिवकैलाश,रूपनारायण, विकास,लोकनाथ, जमुना यादव,तथा बहुत से पालकों विशेषकर महिलाओं की बड़ी संख्या में कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती निशा सिंह ,प्रतिभा कुशवाहा,मोनिका राजवाड़े,सुनीता,क्रांति पैकरा,शंभू कुंभकार,लालकृष्ण,निर्णय गुप्ता, बसु प्रसाद रक्सेल,रितेश तिवारी,रविकांत पैकरा,मनोज तिवारी,सतीश यादव,अरुण उपाध्याय ,हरेश,मिथलेश तथा सोनम,ललित एवम राजेश का विशेष सहयोग रहा।आभार प्रदर्शन हृदय जायसवाल ने किया।पूरे कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन राजाराम ने किया।