गांव में नहीं खुलेगी शराब दुकान,अवैध शराब बिक्री रोकना ग्रामीणों कि ज़िम्मेदारी-अनुज

दैनिक मूक पत्रिका धरसींवा – विधानसभा के ग्राम दोंदेखुर्द के ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले विधायक निवास पहुँच कर नवीन शराब दुकान नहीं खोले जाने के लिए विधायक अनुज़ शर्मा को ज्ञापन सौंपा था जिसमे ग्रामीणों कि मांग पर पहल करते हुए विधायक ने दोंदेखुर्द में शराब दुकान ना खोलने का आबकारी विभाग को आदेश दिया| ग्रामीणों कि मांग पूरी होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल रहा,संघर्ष समिति व महिला समूह ने विधायक का आभार व्यक्त करने के लिए आज आभार सम्मेलन कार्यक्रम रखा जिसमे विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहे|
इस अवसर पर विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने ग्रामीणों कि समस्याओं को सुनते हुए कहा कि गांव कि जनता को परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं,मैं सभी ग्रामवासियों के साथ हमेशा हूं, माताओं-बहनों की इस भावना को मैंने सरकार के समक्ष रखा जिसके पश्चात अभी खुलने वाली दुकान पर रोक लगा दी गई है,मैंने जो कहा सो किया दोंदेखुर्द में नवीन शराब दुकान नहीं खुलेगी परंतु आप सभी ग्रामीणों कों एक ज़िम्मेदारी लेनी होगी कि वे गांव में अवैध शराब बिकने ना दे क्योंकि आसपास शराब दुकान ना होने की वजह से गांवों में शराब कोचियों द्वारा अवैध शराब बिक्री बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों नें खुशी जाहिर करते हुए अनुज शर्मा ज़िंदाबाद का नारा लगाते हुए विधायक अनुज का आभार व्यक्त किया।
आज के इस कार्यकर्म में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, सूरज टंडन, कमल भारती, सहित संघर्ष समिति व महिला समूह के साथ
बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed