दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकार ने बीते सोमवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बेमेतरा जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ललित चंद्राकार ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियाँ आज युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं।”
चंद्राकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि कांग्रेस अब धरातल पर कमजोर हो चुकी है और छत्तीसगढ़ की जनता अब असली चेहरा पहचान चुकी है।
वहीं भाजपा इस मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ तक करार दे रही है। भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक अध्यक्ष चंदेल नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंह भाजपा नेता हर्षवर्धन तिवारी समेत नेता पत्रकार वार्ता में शामिल हुए।