“नवपदस्थ बीईओ एंव बीआरसी द्वारा ली गयी स्कूली गतिविधियों की जानकारी”
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक स्कूल सिंघौरी में कामिनी महिलांग बेमेतरा विकासखंड के नवपदस्थ बीईओ एंव राजेन्द्र साहू विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा निरीक्षण किया गया।अधिकारी द्वारा दोनों संस्था के शिक्षकों की बैठक लेकर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली गयी।संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा ने पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण,दर्ज संख्या एंव शिक्षकों की दैनंदिनी संबंधित जानकारी दी गई। चर्चा के दौरान बीईओ मैडम द्वारा अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिंघौरी स्कूल से ही ग्रहण करना बताया गया।तत्पश्चात बीईओ द्वारा बच्चो के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता की परख की गई। अधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चें उत्साहित नजर आये।मध्यान्ह भोजन संतोषप्रद पाया गया।मिनू में चावल, दालफ्राई,आचार एंव पापड़ देना पाया गया।इसी बीच युगल देवांगन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल बेमेतरा, नारद साहू एसएमसी अध्यक्ष, बादल वर्मा उपाध्यक्ष,पोषण वर्मा शिक्षाविद,कमल मानिकपुरी, गजाधर ने भी बैठकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा।इस दौरान स्कूल में धनीराम बंजारे संकुल समन्वयक,सरस्वती साहू,देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चंद्राकर, प्रशांत बघेल,किरण खरे,पूनम साहू एंव साजन वर्मा भी उपस्थित रहे।