“नवपदस्थ बीईओ एंव बीआरसी द्वारा ली गयी स्कूली गतिविधियों की जानकारी”


दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक स्कूल सिंघौरी में कामिनी महिलांग बेमेतरा विकासखंड के नवपदस्थ बीईओ एंव राजेन्द्र साहू विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा निरीक्षण किया गया।अधिकारी द्वारा दोनों संस्था के शिक्षकों की बैठक लेकर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली गयी।संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा ने पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण,दर्ज संख्या एंव शिक्षकों की दैनंदिनी संबंधित जानकारी दी गई। चर्चा के दौरान बीईओ मैडम द्वारा अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिंघौरी स्कूल से ही ग्रहण करना बताया गया।तत्पश्चात बीईओ द्वारा बच्चो के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता की परख की गई। अधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चें उत्साहित नजर आये।मध्यान्ह भोजन संतोषप्रद पाया गया।मिनू में चावल, दालफ्राई,आचार एंव पापड़ देना पाया गया।इसी बीच युगल देवांगन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल बेमेतरा, नारद साहू एसएमसी अध्यक्ष, बादल वर्मा उपाध्यक्ष,पोषण वर्मा शिक्षाविद,कमल मानिकपुरी, गजाधर ने भी बैठकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा।इस दौरान स्कूल में धनीराम बंजारे संकुल समन्वयक,सरस्वती साहू,देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चंद्राकर, प्रशांत बघेल,किरण खरे,पूनम साहू एंव साजन वर्मा भी उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed