दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले के थाना मद्देड़ पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 83 पशुओं को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। इस कार्यवाही में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो तेलंगाना राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिनकापल्ली से तारलागुड़ा के जंगल रास्ते से भारी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से तेलंगाना राज्य के एटुनगरम क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना मद्देड़ की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए ग्राम मिनकापल्ली के जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया।पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास मवेशी परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। मौके पर गवाहों की उपस्थिति में कुल 83 गौवंश पशुओं को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा बरामद मवेशियों को एसडीएम भोपालपट्टनम के आदेशानुसार ग्राम पंचायत मद्देड़ के कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है।
