थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराधों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द प्रकरण का निकाल करने दिए गए निर्देश।
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बीते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बेमेतरा में जिले में गठित विशेष टीम के साथ बैठक कर विभिन्न थानों में पंजीबद्ध चिटफंड संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की।
जिसमें में थानो में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु गठित टीम की बैठक लेकर चिटफंड कंपनियों से संबंधित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएसपी साहू ने फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता के साथ आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, स्टेनो सउनि (अ) अजय देवांगन, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक मानदास साहू, नोहर यादव, विक्रम सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।