दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के आदेशानुसार तथा अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश वृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन मे व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के निर्देशन में नालसा द्वारा संचालित “साथी अभियान के तहत गठित विशेष इकाई समिति के द्वारा आधार सेवा केन्द्र नवागढ़ में बेसहारा बच्चों के लिए आधार नामांकन कैम्प आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में दो बच्चों का आधार पंजीयन करा कर विधिक सहायता प्रदान किया गया तथा कैम्प में उपस्थित लोगों को बताया गया कि जिन बच्चों का आधार पंजीयन नहीं हुआ है | उनको साथी विशेष इकाई के द्वारा आधार नामांकन कराकर, विधिक सहायता प्रदान किया जाता है और उन्हे सरकारी योजनाओं से जोड़ने व अन्य योजनाओं से लाभ दिलाये जाने की मद्द की जाती है। उक्त कैम्प में के माध्यम से उपस्थित लोगो यह संदेश दिया गया कि अपने आस-पास यदि कोई ऐसे बेसहारा बच्चें घूमते दिखाई दे जिनका आधार नामांकन नहीं हुआ है, वे विधिक सहायता प्राप्त कर अपना आधार पंजीयन आवश्यक रूप से बनाने की सलाह दी गई। उक्त कैम्प में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अधिकार मित्र एवं आधार सेवा केन्द्र नवागढ के कर्मचारी उपस्थित रहे।