दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/ देवकर – बीते मंगलवार को ज़िला पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने ग्राम हसदा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। यह दौरा शिक्षा की गुणवत्ता और मिड-डे मील योजना की स्थिति का जमीनी मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया गया।

श्रीमती तिवारी ने शासकीय प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल तथा सरस्वती शिशु मंदिर का भ्रमण किया और अलग-अलग कक्षाओं में बच्चों से सीधे संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली, बल्कि कक्षा में बैठकर बच्चों की पढ़ाई में रुचि और समझ को भी करीब से परखा। इस दौरान उन्होंने किताबों की उपलब्धता, शिक्षक उपस्थिति और पठन-पाठन के माहौल का जायजा लिया।

मिड-डे मील योजना पर विशेष ध्यान देते हुए श्रीमती तिवारी ने भोजन की गुणवत्ता, मात्रा, सफाई व्यवस्था और बच्चों की संतुष्टि के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने भी खुशी-खुशी भोजन की गुणवत्ता को लेकर अपनी राय साझा की।

इस निरीक्षण के दौरान एक भावनात्मक दृश्य तब देखने को मिला, जब श्रीमती तिवारी बच्चों के बीच बैठीं और उनसे आत्मीय संवाद किया। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

श्रीमती तिवारी ने कहा:“शिक्षा और पोषण किसी भी समाज की सबसे सशक्त बुनियाद होते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे और स्कूल में पोषणयुक्त भोजन से स्वस्थ रहे। बच्चों का भविष्य बेहतर तभी बनेगा जब हम उन्हें विद्यालय में संपूर्ण विकास का वातावरण देंगे।”

इस अवसर पर ग्रामवासियों, पालकों और शिक्षकों ने श्रीमती तिवारी के इस जमीनी निरीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहभागिता प्रशासन और जन-प्रतिनिधियों के बीच विश्वास को और मज़बूत बनाती है।और भारतीय जनता पार्टी कि मा बिष्णु देव की सरकार लक्ष्य ही है । बच्चों को अच्छा शिक्षा मिले और विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हो।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *