किसानों को मूंगफली की फसल लगाने हेतु किया गया प्रेरित

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्तलनार में बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत सरपंच मनोज कोर्राम एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश सावरागिरि की उपस्थिति में मुस्तलनार के 75 किसानों का फसल बीमा कराया गया एवं दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार मूंगफली की फसल को कलस्टर बेस में चयन किया गया है और किसानों को अधिक से अधिक मूंगफली लगते हैं तो प्रेरित किया गया है । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मनोज कोर्राम एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश सावरागिरी ने सभी किसानों से अपने खेत एवं बाड़ी में अधिक से अधिक मूंगफली की फसल लगाने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मनोज को राम एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश सांवरागिरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *