दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – विकासखंड दंतेवाड़ा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोगाम में ’’स्मार्ट क्लास’’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस ’’स्मार्ट क्लास’’ की स्थापना में एचडीएफसी बैंक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। विद्यालय के छात्रों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें पढ़ाई में अधिक रुचि आने लगी है क्योंकि स्मार्ट क्लास के माध्यम से वे वीडियो और डिजिटल सामग्री की सहायता से विषयों को बेहतर ढंग से समझ पा रहे हैं। शिक्षकों का भी मानना है कि इस आधुनिक तकनीक से न केवल पढ़ाई आसान हो गई है, बल्कि छात्रों की सहभागिता और समझने की क्षमता में भी वृद्धि हुई है। विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ ने एचडीएफसी बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार की पहले जारी रहेगी, जिससे आदिवासी अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके।
