विधायक विक्रम मंडावी बोले – “ईडी की कार्रवाइयां लोकतंत्र पर सीधा हमला”
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कथित दुरुपयोग के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने मंगलवार को भोपालपटनम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यापक चक्का जाम किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
प्रदर्शन के दौरान मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए एम्बुलेंस व स्कूल बसों के आवागमन को बाधित नहीं किया गया। इस दौरान सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति रही, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रही।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा-
“भाजपा की डबल इंजन सरकार ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है। सरकार की नीयत स्पष्ट है—वह आवाज़ों को दबाना चाहती है।”
उन्होंने आगे कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ के नाम पर जनता से किए गए वादे आज तक अधूरे हैं। “राज्य में डबल इंजन सरकार बनने के बाद प्राकृतिक संसाधनों को उद्योगपतियों के हाथों सौंपने का काम किया जा रहा है। जल, जंगल, जमीन अब सुरक्षित नहीं हैं।”
नेताओं ने उठाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा
प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने-धमकाने के लिए कर रही है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा,- “हम भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश करने वालों के खिलाफ जनता अब जागरूक हो चुकी है।”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता
प्रदर्शन में जिले के कई कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से
नीना रावतिया उद्दे (जिला पंचायत सदस्य), बसंत राव ताटी (पूर्व कृषक कल्याण बोर्ड सदस्य), बेहनूर रावतिया, आर. वेणुगोपाल, सुखदेव नाग, लच्चू मौर्य, जयकुमार नायर, कामेश्वर गौतम, वल्वा मदनैया, सुनील उद्दे, रमेश पामभोई, रमेश यालम, मंगल राना, चापा सुरेन्द्र, सुरेश सोढी, मिच्चा मुत्तैया और सरिता चापा शामिल रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि ईडी की कार्रवाई और दमनकारी नीतियां नहीं रुकीं, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।