महिलाओं के चहरे पर बिखरी मुस्कान

जनता ने माना आभार, कहा- मोदी की एक और गारंटी हुई पूर्ण

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को विशेष सुविधा देने के उद्देश्य से प्रदेश में पुनः चरण पादुका वितरण योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत दंतेवाड़ा जिले के सात समितियों के माध्यम से कुल 19479 जोड़ी महिला चरण पादुका वितरण किया जाना है. इनमें से 9120 जोड़ी चरण पादुका का वितरण जिले के विभिन्न तेंदूपत्ता संग्रहण फड़ में किया जा चुका है. चरण पादुका का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंच, सरपंच, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, प्रबंधक एवं फड़ मुंशी की उपस्थिति में किया जा रहा है.
प्रदेश में लगभग 5 वर्षों से बंद जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण चरण पादुका वितरण योजना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में पुनः संचालित की जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा चरण पादुका योजना की पहल तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। पूर्ववर्ती सरकार में यह योजना बंद कर दी गई थी जिसे तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के हित में पुनः प्रारंभ किया गया है। जिससे उन्हें जंगलों में कार्य करते समय उनके पैरों को सुरक्षा मिल सके। राज्य सरकार की यह योजना ग्रामीण और वनों में कार्यरत महिला श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

बस्तर में अलग महत्व

चरण पादुका योजना का बस्तर की ग्रामीण जनता के लिए अलग ही महत्व है. हम कह सकते है कि इस योजना के सफल क्रियन्वयन के कारण की यहां के लोग चरण पादुका पहनना सीखे. प्रायः कुछ वर्षों पूर्व देखा जाता था कि बस्तर के अधिकतर ग्रामीण अपने पैरो में चरण पादुका नहीं पहनते थे. जिनके कारण उनके पैरों में अक्सर चोट, जहरीले जीव जंतुओं का काटने संबंधी अनेक घटनाएं होती रहती थी. किन्तु भाजपा सरकार द्वारा पूर्व में चरण पादुका वितरण योजना शुरू होने से धीरे-धीरे यहां के ग्रामीणों ने चरण पादुका पहनना भी सीख लिया. इसलिए हम कह सकते है चरण पादुका वितरण योजना का बस्तर के लिए अलग ही महत्व हैl

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *