प्रकरण के पूर्व में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – मामले में।आरोपियों के विरूद्ध धारा 309 (4), 3(5), 310 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी 01. लाकेश्वर वैष्णव उर्फ सूरज उम्र 22 वर्ष निवासी लोडर कॉलोनी अमोरा थाना मुलमुला। 02. चंदन उर्फ दामेश वैष्णव उम्र 20 वर्ष साकिन लोडर कॉलोनी अमोरा थाना मुलमुला
मामला दिनांक 24.01.2025 को रात्रि करीब 08.00 बजे घटना स्थल थाना अकलतरा क्षेत्रांतर्गत तरौद आम रोड के पास आरोपियों द्वारा प्रार्थी नारद कुमार कश्यप निवासी किरारी थाना अकलतरा का मोटर सायकल एचएफ डिलक्स तथा एक मोबाईल जुमला कीमती 60,000/- रूपये को लूटकर भाग गये थे जिसकी सूचना पर रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 309(4), 3(5), 310(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान हाईवे रोड में लगें एवं आस पास के ग्रामों में लगे सीसीटीवी फुटेज व तकनिकी जानकारी के आधार पर आरोपी अमन कुमार साहू, सूरज कुमार घृतलहरे, राम लोचन पटेल, प्रकाश उर्फ भोला द्वारा घटना घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्डर पर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय भेजा जा चुका है।

लूट प्रकरण की फरार आरोपियों की पातासाजी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवम अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के मार्ग में फरार आरोपी लाकेश्वर वैष्णव उर्फ सूरज एवं चंदन उर्फ दामेश वैष्णव को मुखबिर सूचना से उनके सकुनत से पकडा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *