पीड़ितों को राहत एवं सहायता राशि तत्काल मुहैया कराएं

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अंतर्गत न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों में यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने में प्राथमिकता सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए आवश्यक सहायता एवं मुआवजा राशि वितरण कार्य में शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि स्वीकृति कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम अंतर्गत अपराध की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पुलिस अधिकारी द्वारा तत्परता पूर्वक वही कार्रवाई कर अपराध कायम किया जाए। उन्होंने कहा कि अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति उसके आश्रित तथा साक्षियों को आवश्यक यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, भरण पोषण एवं परिवहन की सुविधा मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों की तत्परता पूर्वक गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध अभियोजन के साथ विशेष न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाए। विशेष लोक अभियोजन द्वारा न्यायालय में प्रभावी रूप से अभियोजन के पक्ष की प्रस्तुति किया जाए। विशेष न्यायालय द्वारा दोष मुक्ति के प्रकरणों में दोष मुक्ति के कारणों का स्पष्ट उल्लेख हो, एवं अपील योग्य प्रकरणों में अपील की कारवाई किया जाये। अपराधियों के विरुद्ध शीघ्रता से गिरफ्तारी की कारवाई किया जाए। बैठक में अनुसूचित जाति,जनजाति अंतर्गत न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *