दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 5 तक के नवीन प्रवेश हेतु पंजीयन प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) से प्रारंभ की जा रही है। इच्छुक अभिभावक 06 अगस्त 2025 (बुधवार) दोपहर 02.00 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। विद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए पंजीकरण प्रपत्र (रजिस्ट्रेशन फॉर्म ) विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, क्यूआर कोड स्कैन कर अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से भी पंजीकरण फॉर्म एवं आवश्यक दस्तावेजों की सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजीकरण के दौरान अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ विधिवत रूप से भरे हुए पंजीकरण फॉर्म को विद्यालय में नियत समय सीमा के भीतर जमा करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करने एवं जमा करने का समय प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। विद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि 06 अगस्त 2025 के उपरांत किसी भी परिस्थिति में पंजीकरण फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रवेश प्रक्रिया की अनंतिम चयन सूची 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को विद्यालय द्वारा जारी की जाएगी, जिसे विद्यालय नोटिस बोर्ड अथवा अन्य उपयुक्त माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा। अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे समय पर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें एवं अपने बच्चों के भविष्य निर्माण में विद्यालय का सहयोग करें। अधिक जानकारी हेतु केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा मे कार्यदिवस में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं |
