दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में जिले में कौशल विकास के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें तकनीकी क्षमताओं के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से “कौशल तिहार 2025” का आयोजन दिनांक 23 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, चोरभट्ठी, बेमेतरा में किया जा रहा है। यह जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के अंतर्गत प्रशिक्षित तथा प्रशिक्षणरत युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निसियन लेवल-03, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन एवं सोलर पंप टेक्निसियन कोर्स में चयनित युवा अपने तकनीकी कौशल का मूल्यांकन एवं प्रदर्शन कर सकेंगे।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास किया जाएगा तथा इंडिया स्किल्स 2025 और वर्ल्ड स्किल्स 2026 के लिए संभावित प्रतिभाओं की पहचान की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (28 से 30 जुलाई 2025) में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर चयनित 3 विजेताओं को क्रमशः ₹25,000 (प्रथम), ₹15,000 (द्वितीय) एवं ₹10,000 (तृतीय) की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही, देश की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार का अवसर भी दिया जाएगा।
इच्छुक प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवक-युवतियां https://essda.cg.nic.in/ पोर्टल के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। यह आयोजन जिले के युवा प्रतिभाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने और रोजगार की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।