दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कार्यालय बेमेतरा का घेराव किया गया जिसमें कांग्रेस जनों ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विद्युत दरो में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाए साथ ही साथ जिस तरह से बेमेतरा जिले एवं विधानसभा में विद्युत कटौती की जा रही है उसे बंद किया जाए लोग विद्युत ट्रांसफार्मर के लिए विद्युत कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं उन्हें ट्रांसफार्मर नहीं मिल पा रहा है इंसुलेटर ए बी स्विच की कमी बेमेतरा जिले में बनी हुई है साथ ही साथ लोगों के घरों में अनाप-शनाप विद्युत बिल भेजे जा रहे हैं स्मार्ट मीटर के नाम पर आम जनता को लूटा जा रहा है उसे बंद किया जाए इन सब मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के तत्वाधान में कार्यपालन अभियंता विद्युत मंडल बेमेतरा संभाग का घेराव किया गया आम जनता तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा को सत्ता संभाले हुए 2 वर्ष भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार ने कितने दिनों में चार बार विद्युत की दरो में बढ़ोतरी कर डाली है आज आम आदमी अपना घर नहीं चला पा रहा है तो वह इतना भारी भरकम बिजली बिल कैसे चुका पाएगा भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस शासन के समय प्रारंभ की गई विद्युत बिल में छुट को भी बंद कर दिया गया है लगातार विद्युत टैरिफ बढ़कर आम जनता को लूटा जा रहा है भाजपा के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है चारों ओर लूट मची हुई है सारे भाजपाई राज्य को लूटने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ऐसी हालत में फर्ज हो जाता है कि हम आम जनता की आवाज बनकर प्रशासन के कानों में गूंजे और उन्हें आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए विवश करें घेराव के इस कार्यक्रम में ललित विश्वकर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सुरेंद्र तिवारी सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा लुकेश वर्मा राम बिहारी राजपूत संतोष वर्मा हरीश साहू शशि प्रभा गायकवाड बाल कुमारी ध्रुव सुशील जोशी रवि परगनिया शुभम वर्मा मिथिलेश वर्मा चंद्र प्रकाश साहू विजय बघेल झम्मन बघेल प्राणीश चौबे अविनाश तिवारी टी आर जनार्दन ओम दाऊ कविता साहू मनोज शर्मा रीता पांडे रश्मि मिश्रा रूबी सलूजा रमा साहू रवि रजक प्रतिभा गीर रीना साहू शत्रुघ्न साहू जोगिंदर छाबड़ा पप्पू साहब दीपक दिनकर सनत धर दीवान राजू साहू प्रांजल तिवारी राजा चौबे अजय राज सेन शुभम गंधर्व पप्पु साहब नवाज खान सुनील नामदेव राजा साहू सिद्दीक खान सुमित राजपूत अर्पित परगनिहा विक्की साहू राजू साहू जयंत जांगड़े प्रवीण शर्मा प्रतीक दुबे ऋतिक तिवारी वैभव मिश्रा सहदेव साहू सीताराम यदु प्रकाश साहू बलवंत साहू लाला कटारे नितेश वैष्णव भारत पटेल दिल हरण साहू बहल वर्मा ऋषि वर्मा मोहित वर्मा भाव सिंह राज राजेंद्र वर्मा राम ठाकुर धरम वर्मा चंद्र प्रकाश शीतलानी नवीन ताम्रकार प्रकाश ठाकुर रामखिलावन साहू नरेंद्र धीवर राजकुमार सेन गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत चितरेन वर्मा गौरीशंकर शर्मा टोनू देवांगन भागवत साहु टूमन साहू राजेश नायक राजेंद्र वर्मा देवा गर्ग राजू रजक भीखम साहू ओमप्रकाश साहू कौनैन अली राहुल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।