दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर राज्य की आर्थिक नागेश बंदी करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिला मुख्यालय में बायपास मार्ग पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चक्का जाम किया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की चक्का जाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आम जनता को पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार विपक्षी दल के सदस्यों को अपने आका अडानी और अंबानी के इशारे पर दबाने में लगी हुई है अपनी नाकामी को दबाने के लिए भाजपा सरकार देश में मिलिट्री शासन लागू करना चाहती है जिसका हम विरोध करते हैं सभा को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि भाजपा की या डबल इंजन सरकार संविधान द्वारा प्रदत सभी के अधिकारों को छिन्ना चाहती है देश का जो आपसी भाईचारा का ताना-बाना है उसे छिन्ह भिन्न करना चाहती है देश के प्रमुख जांच एजेंसियों को भाजपा आज अपनी एजेंट बनकर रख दी है जो भी भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएगी उसे ईडी सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी के माध्यम से प्रताड़ित किया जाएगा और इसी कड़ी में राजनीति से दूर-दूर तक कोई वास्ता न रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को झूठे मामले में फंसा कर भाजपा सरकार भूपेश बघेल जी का मुंह बंद करना चाह रही है जो जन-जन की आवाज बनकर भाजपा के आंखों में गढ़ रहे हैं और कानों में गूंज रहे हैं अब तक कई सरकारी आई और गई परंतु किसी ने भी इस तरह संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं किया जैसा आज भाजपा कर रही है सत्ता आती और जाती है इन्हें भी याद रखना होगा जो ये कर रहे हैं वो लौट के फिर आएगा कांग्रेस का कार्यकर्ता भाजपा के इन नापाक इरादों से डरने वाले नहीं है चाहे जिस भी एजेंसी का और जितना भी दुरुपयोग करना चाहे बीजेपी कर ले कांग्रेस जनहित से समझौता नहीं करने वाली है भाजपा सरकार आज अडानी अंबानी की गोद में बैठ गई है और इन्हें फायदा पहुंचाने के लिए किसी भी हद में जा सकती है पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है वह इन सब चीजों की परवाह नहीं करते आज भाजपा एक पेड़ मां के नाम और सारा जंगल अडानी के नाम कर रही है सभा को पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार पूर्व संसदीय सचिव गुरु दयाल सिंह बंजारे ने भी संबोधित किया इस दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चक्का जाम स्थल पर डटे रहे और चक्का जाम को सफल बनाने का प्रयास किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित विश्वकर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा सुरेंद्र तिवारी सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा लुकेश वर्मा राम बिहारी राजपूत संतोष वर्मा हरीश साहू शशि प्रभा गायकवाड बाल कुमारी ध्रुव सुशील जोशी रवि परगनिया शुभम वर्मा मिथिलेश वर्मा चंद्र प्रकाश साहू विजय बघेल झम्मन बघेल प्राणीश चौबे अविनाश तिवारी टी आर जनार्दन ओम दाऊ कविता साहू मनोज शर्मा रीता पांडे रश्मि मिश्रा रूबी सलूजा रमा साहू रवि रजक प्रतिभा गीर रीना साहू शत्रुघ्न साहू जोगिंदर छाबड़ा पप्पू साहब दीपक दिनकर सनत धर दीवान राजू साहू प्रांजल तिवारी राजा चौबे अजय राज सेन शुभम गंधर्व पप्पु साहब नवाज खान सुनील नामदेव राजा साहू सिद्दीक खान सुमित राजपूत अर्पित परगनिहा विक्की साहू राजू साहू जयंत जांगड़े प्रवीण शर्मा प्रतीक दुबे ऋतिक तिवारी वैभव मिश्रा सहदेव साहू सीताराम यदु प्रकाश साहू बलवंत साहू लाला कटारे नितेश वैष्णव भारत पटेल दिल हरण साहू बहल वर्मा ऋषि वर्मा मोहित वर्मा भाव सिंह राज राजेंद्र वर्मा राम ठाकुर धरम वर्मा चंद्र प्रकाश शीतलानी नवीन ताम्रकार प्रकाश ठाकुर रामखिलावन साहू नरेंद्र धीवर राजकुमार सेन गुड्डू सेन गोविंदा राजपूत चितरेन वर्मा गौरीशंकर शर्मा टोनू देवांगन भागवत साहु टूमन साहू राजेश नायक राजेंद्र वर्मा दिनेश जोशी बसंत जोशी राजकुमार बंजारे बोधन साहू देवा गर्ग राजू रजक भीखम साहू ओमप्रकाश साहू यौवन डिंडोरे कौनैन अली राहुल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *