दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। राजधानी रायपुर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने वाले स्वच्छता दीदी, सफाई मित्रों का आज सम्मान किया जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव सम्मानित करेंगे। शहीद स्मारक भवन में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुबह 11 बजे स्वच्छता दीदी, सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मेयर मीनल चौबे, निगम के अधिकारी मौजूद होंगे। हर जोन क्षेत्र के 5 सफाई मित्र और 5 स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को 7 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं गार्बेज फ्री सिटी बनने में रायपुर को चौथा स्थान मिला है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *