दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में आज बुधवार की शाम और कल गुरुवार की सुबह पहली पाली में पानी सप्लाई बंद रहेगी। पानी सप्लाई के मेन पाइप लाइन में लीकेज की समस्या है, जिसकी मरम्मत की जाएगी। वहीं जिन जगहों पर ज्यादा परेशानी होगी वहां नगर निगम के टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा।
दरअसल, सर्किट हाउस रोड के पास पाइप लाइन में पिछले कुछ दिनों से लीकेज की समस्या है। वहीं शहर के 48 वार्डों के लिए 30 पानी टैंकर की व्यवस्था की गई है। जिससे शहर के हर एक वार्ड तक पानी पहुंचाया जा सके। निगम की माने तो आज शाम को मरम्मत का काम होगा, कल शाम तक नलों से पानी सप्लाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि जिस पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है, इससे शहर के करीब 10 पानी टंकियों में पानी भरता है। जिसके बाद शहर में पानी सप्लाई किया जाता है। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
