दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर-

जिले के एक निजी स्कूल ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक जॉन मोरला पर छात्र की ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) और अंकसूची देने के बदले 40 हजार रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप छात्र बबलू कावरे की मां तारा कावरे ने लगाया है, जिनका बेटा फिलहाल कक्षा पांचवीं का छात्र है और उसका चयन भोपालपटनम के डीएवी स्कूल में हो चुका है।

तारा कावरे ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बीपीएल कार्ड के आधार पर स्कूल में निशुल्क शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से प्रवेश दिलवाया था। लेकिन अब जब बेटे का चयन अन्य स्कूल में हो गया है और TC की जरूरत पड़ी, तो स्कूल संचालक पैसे मांग रहे हैं। घटना के संबंध में 22 जुलाई को तारा कावरे अपने बेटे के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची और कलेक्टर को लिखित शिकायत दी। उन्होंने संचालक पर गरीब परिवारों का शोषण करने और बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

संचालक ने लगाया बकाया फीस का आरोप
इस मामले में ब्लेसिंग स्कूल संचालक जॉन मोरला का कहना है कि बबलू और उसकी बहन भाग्या दोनों स्कूल में पहली से पांचवीं तक पढ़े हैं, लेकिन उनका दाखिला राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत नहीं हुआ था। संचालक ने दावा किया कि तारा कावरे हर साल फीस टालती रहीं और अब भी बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि फीस चुका दी जाए तो उन्हें TC और अंकसूची देने में कोई आपत्ति नहीं है।

बिना अनुमति हॉस्टल संचालन का आरोप
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल संचालक पर बिना अनुमति हॉस्टल चलाने का भी आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, जॉन मोरला अपने आवास में साथ-साथ हॉस्टल भी चला रहे हैं, जहां फिलहाल 10 बच्चे रह रहे हैं। जबकि स्कूल में कुल 150 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

प्रशासनिक जांच के संकेत
जिला शिक्षा अधिकारी राजुकुमार कठौते ने कहा है कि उन्हें स्कूल और हॉस्टल के संचालन की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता सतीश मंडावी ने तारा और बबलू कावरे के समर्थन में कलेक्टर से मुलाकात की और स्कूल संचालक पर गरीबों के शोषण का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *