फोटोशूट कर बच्चों का किया गया दुरुपयोग, झूठे प्रचार से जनता को गुमराह करने की कोशिश
भोपालपटनम ग्राम पंचायत वरदली की प्राथमिक शाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। वायरल तस्वीरों में बच्चों को बिना छत वाले कक्ष में पढ़ते दिखाया गया, जिसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

भाजपा भोपालपटनम मंडल अध्यक्ष राकेश केतारप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव टाटी पर बच्चों की शिक्षा का राजनीतिक दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
राकेश केतारप ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा जानबूझकर क्षतिग्रस्त कमरे में बच्चों को बैठाकर फोटो खिंचवाया गया, ताकि भाजपा सरकार और प्रशासन की छवि को खराब किया जा सके। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर झूठी लोकप्रियता बटोरने की सस्ती राजनीति बताया।
भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वायरल तस्वीर में दिखाया गया स्कूल भवन चार महीने पहले आए तेज आंधी-तूफान के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था। भवन में कुल पांच कक्ष हैं, जिनमें से तीन कक्ष पूर्णत: सुरक्षित हैं और वहीं पर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। भाजपा की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों तथा शिक्षकों से बातचीत की, जिससे यह तथ्य सामने आया।

केतारप ने कहा बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह व्यवस्थित और सुरक्षित माहौल में हो रही है। कांग्रेस नेताओं का यह कृत्य बच्चों और अभिभावकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, जो बेहद निंदनीय है।”
भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन से मांग की है कि झूठा और भ्रामक प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही जनता से अपील की है कि वे तथ्यों को जाने बिना किसी भ्रमित प्रचार के झांसे में न आएं।
भाजपा की निरीक्षण टीम में मंडल अध्यक्ष राकेश केतारप के साथ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नीलम गणपत, वेंकटेश्वर यालम और सचिन आत्रम शामिल रहे।
