दैनिक मूक पत्रिका /बीजापुर –
जिले के भोपालपटनम विकासखंड स्थित एक छात्रावास में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती पाए जाने के सनसनीखेज मामले ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है।
इस जांच समिति की संयोजक भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी करेंगी। टीम जल्द ही भोपालपट्टनम पहुंचकर छात्रावास का निरीक्षण करेगी, पीड़िता व परिजनों से बात करेगी और घटनास्थल की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करेगी।
जांच समिति में शामिल सदस्य:
सावित्री मंडावी – विधायक, भानुप्रतापपुर (संयोजक),देवती कर्मा-पूर्व विधायक, नीना रावतिया उद्दे – महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस, सरिता चापा पूर्व जिला पंचायत सदस्य,गीता कमल-जिला महिला कांग्रेस,निर्मला मरपल्ली-पूर्व जनपद अध्यक्ष,रिंकी कोरम – अध्यक्ष नगर पंचायत,पार्वती कश्यप-पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अनिता तेलम पूर्व जनपद सदस्य।
जांच दल को निर्देशित किया गया है कि वे अविलंब छात्रावास, ग्राम एवं संबंधित विभागों से विस्तृत जानकारी एकत्र करें और मामले की पारदर्शी जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपें।